महादेव कांवड़ सेवादल द्वारा पांचवीं शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ
चण्डीगढ़ 18 फरवरी : ओम महादेव कावड़ सेवा दल, चण्डीगढ़ की ओर से पांचवीं शिव महापुराण कथाका आयोजन किया जिसमें किन्नर समाज की महामंडलेश्वर सोनाक्षी महंत , मीना गुर ओर किन्नर समाज की महामंडलेश्वर रवीना महंत भी शामिल हुई। इस कथा में किन्नर समाज के सभी पदाधिकारीयों ने हिसा लिया जिसमें मौजूद है तमन्ना महंत ,शब्बो महंत, हरस्या महंत, कमली माता, रीटा महंत, अनीशा महंत, रिकी महंत रिंकी महंत कमोनिका महंत, पूजा महंत शमिल रहे। आपको बता दे की समस्त किन्नर समाज के द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए सवा लाख की धनराशि और 151 सूट का योगदान आशीर्वाद के रूप में दिया। किन्नर समाज की महामंडलेश्वर सोनाक्षी जी महंत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ॐ महादेव कावड़ सेवा दल की तरफ से बहुत ही अच्छा काम किया गया है। जिसमें 21 गरीब कन्याओं की शादी करवाई जा रही है। जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिव महापुराण कथा का वचन करने के लिए वृंदावन से चित्र विचित्र आए हुए हैं जो की भक्तों को कथा सुनाई।