मंजूरी मिलने के साढ़े 3 साल बाद भी बिजली उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की- विजय बंसल

बिजली उपमंडल कार्यालय की बिल्डिंग किराए पर ले ली फर्नीचर भी आ गया लेकिन एसडीओ की नियुक्ति नहीं की

 

एडवोकेट विजय बंसल की उपमंडल कार्यालय में एसडीओ सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति करने और रायतन क्षेत्र के लिए मंजूर 66 के भी बिजली सबस्टेशन स्थापित करने की मांग की

एडवोकेट विजय बंसल ने पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन के साथ तत्कालीन बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से मुलाकात कर वर्ष 2021 में मंजूर करवाए थे उक्त कार्य

पिंजौर 17 फरवरी :

पिंजौर रायतन क्षेत्र के विभिन्न गांवो सहित अमरावती कॉलोनी, डीएलएफ कॉलोनी, ट्रईडेंट कॉलोनी, सूरजपुर, रजीपुर, रामपुर सियूड़ी के लोगों की सुविधा के लिए अमरावती में बिजली विभाग का उपमंडल कार्यालय साढ़े 3 वर्ष पूर्व मंजूर हुआ था विभाग ने उपमंडल कार्यालय के लिए बिल्डिंग किराए पर ले ली फर्नीचर भी आ गया लेकिन अभी तक एसडीओ सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई जिस वजह से मंजूर किए उपरोक्त कार्यालय का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है लोग आज भी बिजली संबंधी कार्यों के लिए कई किलोमीटर दूर पंचकूला बिजली दफ्तर जाने को मजबूर है।

एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि बताया कि बिजली वितरण निगम संरक्षण पुनर्गठन की योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 में हरियाणा प्रदेश में बिजली विभाग के कई उपमंडल कार्यालय खोलने को मंजूरी दी गई थी। जिसके तहत जिला पंचकूला के अमरावती एंक्लेव में बिजली उपमंडल कार्यालय मंजूर किया गया था लेकिन यहां अभी तक उपमंडल अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है ना ही यहां पर बिजली विभाग के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है इसके अलावा पिंजौर रायतन क्षेत्र के गांव की बिजली समस्या के समाधान के लिए 66 केवी बिजली सबस्टेशन स्थापित करना भी मंजूर किया गया था लेकिन मंजूरी के साढ़े 3 वर्ष बाद भी बिजली सबस्टेशन का काम आरंभ नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी सीएम चंद्र मोहन के साथ शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने वर्ष 2021 में प्रदेश के तत्कालीन बिजली मंत्री माननीय रणजीत चौटाला को ज्ञापन देकर अमरावती में बिजली उपमंडल कार्यालय मंजूर करवाया था। लेकिन 3 वर्ष बाद भी कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की गई है।

एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष बिजली विभाग से आरटीआई एक्ट के तहत से सूचना मांगी थी। बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया था कि अमरावती उप मंडल कार्यालय में
एई/ इलेक्ट्रिक की 1 पोस्ट, जूनियर सिस्टम इंजीनियर -1 पोस्ट, जेई -1 एक पोस्ट, जेई इलेक्ट्रिक -4 पोस्ट, एएफएम 6 पोस्ट, लाइन मैन 20 की पोस्ट, एएलएम की 34 पोस्ट, असिस्टेंट एफओ की 1 पोस्ट, यूडीसी (एफओ) की 4 पोस्ट सहित कुल 78 पोस्ट मंजूर कर रखी हैं लेकिन 3 वर्ष बाद भी यहां पर कार्यालय नहीं खोला गया है। जबकि इससे पूर्व विजय बंसल के नेतृत्व में पिंजौर, कालका के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गत वर्ष समाधान शिविर में डीसी पंचकूला डॉ यश गर्ग से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा था।

विजय बंसल ने बताया कि यहां बिजली उपमंडल कार्यालय ना होने के कारण अमरावती कॉलोनी डीएलएफ कॉलोनी ट्राईडेंट कॉलोनी सूरजपुर रामपुर सियुडी महादेव कॉलोनी राजीपुर भगवानपुर सहित अन्य कई ग्रामीणों को बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए पंचकूला स्थित बिजली उपमंडल कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं जो कि यहां से कई किलोमीटर दूरी पर है जहां आने जाने में उनका समय और पैसा भी बर्बाद होता है। इसलिए लोगों की अमरावती में ही मंजूर किए गए बिजली उपमंडल कार्यालय को खोलने की लंबे अरसे से मांग चली आ रही थी।

विजय बंसल ने बताया कि बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने वर्ष 2021 में ही रायतन ग्रामीण क्षेत्र के लिए 66 केवी का बिजली सबस्टेशन भी मंजूर किया था इसके लिए पिंजौर ब्लॉक की पंचायत भोरिया ने बिजली सबस्टेशन निर्माण के लिए जमीन भी निशुल्क दे दी थी बावजूद इसके साढ़े 3 वर्ष बाद भी बिजली सबस्टेशन का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ है। रायतन में बिजली सबस्टेशन ना होने के कारण लगभग 50 गांवो में बिजली की वोल्टेज बहुत कम रहती है और थोड़ी सी हवा चलने के बाद ही बिजली बंद हो जाती है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं विशेष कर गर्मियों के मौसम में बिजली का लोड बढ़ने के कारण भी बिजली कई कई घंटे बंद रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *