राकेश
कालका 19 फरवरी : गीता भवन कालका में बुधवार को ब्रह्मकुमारीज कालका द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा शामिल हुई। कार्यक्रम में शामिल होने पर ब्रह्मकुमारीज संस्था की जोनल प्रमुख ब्रह्मकुमारी उतरा दीदी ने कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा का शाल पहनाकर अभिनंदन किया तथा कालका ब्लॉक की प्रमुख हरविंदर दीदी ने कालका विधायक का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। इस अवसर पर कालका विधायक ने दीप प्रावजलित किया तथा झण्डा फहराया। ब्रह्मकुमारीज कालका की ओर से कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज कालका से जुड़ी बहनों द्वारा भगवान शिव के भजन पर नृत्य किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि ब्रह्मकुमारी शिव शंकर हम सबके बहुत प्रिय हैं, देवों के देव हैं महादेव हैं, हितकारी हैं और सारे जगत के रक्षक और पालनहार हैं। उन्होंने महाशिवरात्रि कार्यक्रम आयोजित करने पर ब्रह्मकुमारी दीदी को बधाई दी। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज संस्था जोनल प्रमुख ब्रह्माकुमारी उतरा दीदी ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी शिव भगतों को आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज कालका प्रमुख हरविंदर दीदी, कविता दीदी चंडीगढ़, रंजू बहन, कृष्ण लाल लांबा, पंडित विनोद सावर्णी, कपिल गौड़, हरीश मोंगा, नराता राम, चरणप्रीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों मौजूद रहे।