अल्टो दुर्घटनाग्रस्त : एक घायल
नौगांव : पुरोला के पैट्रोल पंप के समीप एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें वाहन चालक कुलदीप सिंह चौहान घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रैफर किया गया। राजस्व उप निरीक्षक अनिल असवाल ने बताया की वाहन संख्या DL 3CAG9937 पुरोला के नौगांव आते समय पुरोला पेट्रोल के समीप सड़क के नीचे खाई में गिरने से दुर्घटना ग्रस्त हुई है।जिसमें वाहन चालक कुलदीप चौहान पुत्र तुलसी चौहान निवासी ग्राम गांगरू,जौनसार हाल निवासी ग्राम सांकरी (मोरी)वाला गंभीर घायल हुआ है।जिसे सामुदायिकस्वास्थ्यकेंद्र पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर को रेफर किया गया है।