
व्यक्ति की शख्सियत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाते हैं खेल – चंद्रकांत कटारिया
*एसडीएम ने 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 से किया उद्घाटन* *पहले मैच में कर्नाटक ने उत्तराखंड को 24 रनों से हराया* पंचकूला, 3 फरवरी – एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि खेल व्यक्ति की शख्सियत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाते हैं।…