
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुआ ‘बिगेस्ट लूज़र चैलेंज’, 120 सदस्यों ने दिखाया फिटनेस का जज़्बा
45वीं वर्षगांठ पर वज़न घटाने की अनूठी प्रतियोगिता, विजेताओं को ₹1 लाख के पुरस्कार वितरित चंडीगढ़, 27 जुलाई। चंडीगढ़ प्रेस क्लब की 45वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित स्थापना माह समारोह के अंतर्गत ‘बिगेस्ट लूज़र चैलेंज’ (वज़न घटाने की प्रतियोगिता) का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्लब के लगभग 120 सदस्य और उनके जीवनसाथी…