रमोला न्यूज नौगांव : नौगांव ब्लाक के नगर पंचायत नौगांव के वार्ड नंबर एक मुराड़ी में स्थित सीबीएसई धन्वंतरि पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।
बता दे कि यहां विधालय के कक्षा 12 में 35 तथा दसवीं में 22 बच्चे अध्यनरत थे और सभी छात्र उत्तीर्ण रहे ।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजे में
धन्वंतरि पब्लिक स्कूल के आदित्य काला ने 90,4 सूर्या सिंह 87,4 , सौम्या रावत ने 86,6, जिया चौहान 85,2 तथा आदित्य चौहान ने 84,0 तथा हाईस्कूल में हर्षित बंधानी 92,6, मंयक शाह 91,8 आयुशी बिजल्वाण 90,4 आरुषी असवाल 86,8 तथा शुभम शाह 84,0 अंक प्राप्त कर विधालय के वेस्ट पाईब टापर रहे। रिजल्ट को देखकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
विधालय प्रबंधक युद्धवीर सिंह तोमर तथा किरन तोमर ने बताया उनके विधालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।
परिणाम की घोषणा होने के बाद छात्र-छात्राएं परिणाम जानने को उत्साहित रहे। रिजल्ट को देखकर मेधावियों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।