स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का विवेकानन्द प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया 

 

कालका: विवेकानंद मिलेनियम पब्लिक स्कूल
एच एम टी पिंजौर में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालका पिंजौर के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व सीनियर आईएएस आर एस वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि और सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल के चेयरमैन राजेश दलाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर मुख्यातिथि आर एस वर्मा ने अपने संबोधन में अपने जीवन में प्राप्त की शिक्षा के पलो को सांझा किया और बच्चों को आगे बढ़ने के गुरुमंत्र भी दिए। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए समय का प्रयोग सही तरीके करे। बच्चों की ये उपलब्धि अपनी मेहनत और लगन से बुलंदियों को छूने के योग्य हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थी, उनके माता-पिता और अध्यापक प्रशंसा के हकदार हैं। जिस प्रकार से इन छात्रों ने उपलब्धि हासिल की है, आगे चल कर यही छात्र उच्च पदों पर स्थापित होकर देश का भविष्य तय करेंगे।

चेयरमैन राजेश दलाल ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। केवल रोजगार ही नहीं व्यापार, समाजसेवा, राजनीति, कृषि सहित सभी क्षेत्रों में सफलता के लिए शिक्षा जरूरी है। सभी के अभिनन्दन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों का हौसला भी बढ़ा है. छात्रों के अभिभावकों का सिर भी गर्व से ऊंचा हुआ है. इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चो को पढ़ाई के प्रति प्रेरणा मिलती है. जो बच्चे मैरिट में नहीं आए उन्हें और ज्यादा पढ़ाई करने की भी प्रेरणा मिलती है।

सेंट विवेकानन्द मिलेनियम स्कूल, एचएमटी टाउनशिप, पिंजौर के प्रधानाचार्य डॉ पीयूष पुंज ने कहा कि अधिक अंक पाने वाले बच्चों को अभिमान नहीं करना चाहिए क्योंकि किसी भी चीज का अभिमान करने से व्यक्ति आगे दिशाहीन भी हो सकता है इसलिए अपनी उपलब्धि को अपनी शक्ति बनाकर अपने जीवन में स्वयं और समाज के लिए एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रयास करे।

सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के महासचिव डी.पी.वशिष्ठ ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर प्रतिभावान बच्चों और हस्तियों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है। इससे जहां इनको गौरव की अनुभूति होती है वहीं आमजन इनसे प्रेरित होकर अपने जीवन को लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बढ़ता है।

इस अवसर पर मान चंडीगढ़ आईएएस एकेडमी ने पढ़ाई के साथ साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे बारहवीं को पढ़ाई के साथ आप स्टेट सर्विसेज और यूपीएससी की तैयारी कर सकते है।

इस अवसर पर एम सी एम कॉलेज चण्डीगढ़ की पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर पुनीत बेदी और अकाल जोत स्कूल पिंजौर की प्रिंसिपल सृष्टि मेहता ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भविष्य में कैसे आगे संयमित जीवन जीकर निरंतर अभ्यास के आगे बढ़ना है के बारे में बताया।

इस अवसर पर आईइसी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी सुभाष मालिक, डॉ विकास श्योराण, डॉक्टर दीक्षा, सनराइज ग्लोबल फाउंडेशन के महासचिव डी.पी.वशिष्ठ , अकाल जोत स्कूल पिंजौर की प्रिंसिपल सृष्टि मेहता के अलावा स्कूल विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भी कार्यकम में हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *