यादविन्द्र गार्डन और टिक्कर ताल के कायाकल्प योजना को मिली मंजूरी – सांसद कर्तिकेय शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा के प्रयास लाए रंग

कालका : यादविन्द्र गार्डन और टिक्कर ताल के कायाकल्प योजना को मिली मंजूरी – सांसद श्री कर्तिकेय शर्मा और विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा के प्रयास लाए रंग
कालका विधानसभा के पर्यटन स्थलों के कायाकल्प के लिए हरियाणा सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित योजना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। यादविन्द्र गार्डन और टिक्कर ताल सहित अन्य ऐतिहासिक स्थलों के जीर्णोद्धार और आधुनिक विकास का खाका तैयार कर लिया गया है।
इस योजना के तहत:
✅ यादविन्द्र गार्डन को 20,000 लोगों की क्षमता वाला स्थल विकसित किया जाएगा।
✅ 500 लोगों की क्षमता वाला आधुनिक मैरिज पैलेस बनाया जाएगा।
✅ 600 गाड़ियों के लिए हाईटेक पार्किंग सुविधा होगी।
✅ टिक्कर ताल को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
यादविंदर गार्डन के लिए 66.39 करोड़ और टिककर ताल के लिए 25.97 करोड़ रूपए का प्रस्ताव तयार किया गया है. !
3.75 एकड़ में फैले एक्वा पार्क को भी डेवेलोप किया जाएगा
शीश महल को मीना बाजार और रंग महल को हेरिटेज सूट में बदला जाएगा।
यह परियोजना कालका क्षेत्र के पर्यटन को नई पहचान देने के साथ-साथ रोजगार के सैकड़ों अवसर भी प्रदान करेगी।
राज्यसभा सांसद श्री कर्तिकेय शर्मा और कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने इस महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी दिलाने और इसकी रूपरेखा तय करवाने के लिए लगातार प्रयास किए। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री जी और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ कई बार बैठकें कीं और कालका के लोगों की अपेक्षाओं को मजबूती से रखा।

सांसद श्री कर्तिकेय शर्मा और विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने कहा:
> “यह योजना हमारे क्षेत्र के पर्यटन विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। इससे कालका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। हम मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं और जनता को आश्वस्त करते हैं कि कार्यों को तय समय में और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *