सुदेश भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हृदय गति रुकने पर बचाव के लिए सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया

सुदेश भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हृदय गति रुकने पर बचाव के लिए सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने की अनूठी पहल

मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी सहित पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक, एचएसजीएमसी अध्यक्ष जगदीश झींडा व कई विधायक एवं गणमान्य लोग हुए उपस्थित

पंचकूला : सुदेश भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से हरियाणा के मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार तरुण भंडारी ने स्व. सुदेश भण्डारी के जन्म दिवस अवसर पर हृदय गति रुकने पर बचाव के लिए सीपीआर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, सेक्टर 1, पंचकूला में आयोजित इस अपनी तरह के पहले कार्यक्रम में पंचकूला रेड क्रॉस सोसाइटी में फर्स्ट ऐड लेक्चरार सुश्री नीलम कौशिक ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को अचानक किसी  की हृदय गति रुकने पर सीपीआर देने के महत्व व विधि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। ये आयोजन बेहद जन उपयोगी रहा। तरुण भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि वे इस प्रकार सैंकड़ों कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं व आगे से वे खुद भी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर प्रदेश भर में लगाएंगे व लोगों को जागरूक करेंगे ताकि हार्ट अटैकआने पर लोगों की बहुमूल्य जानें बचाई जा सकें। सुदेश भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रवक्ता मुकेश सिंगला ने बताया कि वह एक ऐसी टीम तैयार करेंगे जो जो गांव ,कस्बा जिलों,में जा जाकर लोगों को जागरूक करेंगे

इस अवसर पर हरियाणा की महिला एवं बाल विकास एवं सिंचाई विभागों की मंत्री मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि थीं जबकि प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, महेन्दरगढ़ से विधायक कँवर सिंह यादव, रणधीर पनिहार, विधायक पवन खरखौदा, हिमाचल प्रदेश से विधायक सुधीर शर्मा, महापौर कुलभूषण गोयल, पूर्व उपायुक्त महावीर कौशिक, हरियाणा श्री गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (एचएसजीएमसी) अध्यक्ष जगदीश झींडा, शिवालिक विकास बोर्ड के चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर, भाजयुमो अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, पंजाबी गायक इंदरजीत नीकू, जिला परिषद सदस्य बलविंदर व बहादुर सिंह राणा, पार्षद सोनिया सूद, सुनीता सिंगला व राकेश वाल्मीकि, बार एसोसिएशन , पंचकूला के प्रधान राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद व पवन कुमार, मुकेश सिंगला,नीरज चौधरी,सुरिंदर सिंगला,अक्षय चौधरी,बलविंदर चौधरी , नगरपालिका की चेयरपर्सन रेखा रानी, जिला मीडिया प्रमुख के. चन्दन, ब्लॉक समिति चेयरमैन राजीव राठौर, प्रदेश मीडिया सह प्रमुख संजय आहूजा, सह संयोजक निधि प्रदेश शामलाल बंसल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा नदी गौ सेवा सदन के प्रधान दीपक गर्ग के साथ-साथ एचएसजीएमसी के सह सचिव स. बलविंदर बिन्दर तथा सदस्य बीबी करतार कौर, राजिंदर कूकी , लाडी डबरी, लाडी सरपंच सोकडा, करनैल सिंह नीमनाबाद , मेजर सिंह गुहला चीका  , भारी संख्या में महिला शक्ति, योग की टीम, जिला परिषद के कई सदस्य, ब्लॉक समिति सदस्य, गांव के पंच सरपंच व आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *