सेक्टर-20 में होगा भव्य अग्र भागवत कथा का आयोजन, उमड़ेंगे हजारों श्रद्धालु

पंचकूला 21 जुलाई। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर महाराजा अग्रसेन भवन सेक्टर-20 पंचकूला में 18, 19 और 20 सितंबर को अग्र भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस अग्र भागवत कथा में व्यास पीठेश्वर भागवत आचार्य श्री नर्वदा शंकर जी अग्र भागवत मर्मज्ञ (पुष्कर वाले) अपनी मधुर वाणी से अग्र भागवत कथा सुनाएंगे। अग्रवाल समाज के इष्ट देव एवं समाजवाद के महान प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के व्यक्तित्व पर यह कथा होगी। वह बताएंगे कि श्री राम, श्री कृष्ण, शंकर जी, हनुमान जी और महालक्ष्मी जी ने किस प्रकार महाराजा अग्रसेन पर अपनी कृपा रखी। इस संबंध में एक बैठक का आयोजन पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में किया गया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि सेक्टर-20 सामुदायिक केंद्र को महाराजा अग्रसेन भवन के नाम पर लोकार्पण किया जाएगा। अग्र भागवत कथा में तीन दिन तक हजारों लोगों के पहुंचने की संभावना है। सोमवार को हुई बैठक में अग्र भागवत कथा को सफल बनाने के बारे में विचार विमर्श हुआ। बैठक में सनसिटी परिक्रमा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अतुल गर्ग, अनुज अग्रवाल, उदित मित्तल, काली माता मंदिर सेक्टर- 20 के सेवादार एवं पार्षद सुशील गर्ग, पार्षद सुनीत सिंगला, रितू गोयल, बैकुंठ धाम सेक्टर-20 के प्रदीप गोयल, महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के सतप्रकाश अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट से जगमोहन गर्ग, कृष्ण कृपा परिवार से राकेश गोयल, श्यामलाल बंसल, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के पूर्व सदस्य संदीप गुप्ता, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 6 से विक्रम भोजिया, संदीप सिंगला, माता मनसा देवी गोदाम से भूपिंद्र गोयल, दीपक बंसल, नंदी गौशाला सेवा सदन से दीपक गर्ग, श्री राम सेवादार ट्रस्ट से राज मित्तल, मुकेश बंसल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन से आनंद सिंगल, प्रदीप गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, वीरेंद्र गर्ग, टोनी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *