पंचकूला। अमरावती एंक्लेव स्थित आसमां रिवाल्विंग रेस्टोरेंट को हवन यज्ञ और पूजन के बाद दोबारा आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने इस रिवाल्विंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। परिवार सहित उन्होंने हवन यज्ञ में भाग लिया। 150 फुट की ऊंचाई पर बना आसमां रेस्टोरेंट 360 डिग्री पर घूमता है। यह क्लार्क इन होटल की चेन है। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी अंजू गोयल, बेटा मयंक गोयल एवं पुत्रवधू सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।