दिशा की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

दिशा की बैठक में सांसद कुमारी सैलजा ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

कहा-हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए

फतेहाबाद, 25 फरवरी।

फतेहाबाद में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जिले में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस बैठक में जनकल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और जरूरतमंदों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर हर हाल में सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं। इस बैठक में फतेहाबाद विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, टोहाना विधायक परमवीर सिंह और उपायुक्त मनदीप कौर सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *