आज बृज में होली रे रसिया।
“आओ खेलें श्यामा श्याम संग होली”,
चंडीगढ़ : श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 चंडीगढ़ द्वारा “फूलो की होली महोत्सव” का आयोजन मंदिर प्रधान श्रीमती चन्दर डेहरा के सानिध्य मे किया गया इस अवसर पर भजन गायिका भाव रसिका प्रीती ग्रोवर एंड पार्टी की सांगितमय मधुर आवाज में रसभरी और भाव भरी होली के भजन गाये
“आओ खेलें श्यामा श्याम संग होली” इस होली महोत्सव में पधारे भक्तजनों ने होली के भजनों पर झूमते व नाचते हुए फूलों द्वारा होली खेल कर खूब आनंद लिया। तत्पश्चात मंदिर प्रधान श्रीमती चन्दर डेहरा ने अपने प्रवचनों द्वारा होली का महत्व व मकसद बताते हुए कहा कि होली भाव का और सदभाव का त्यौहार है। आपसी भाईचारे व प्रेम के रंग में एक दूसरे को रंगना ही सही मायने में होली खेलने का उदेश्य होना चाहिए आज इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मेयर हरप्रीत कौर बबला संस्था के विशेष निमन्त्रण पर कई कार्यकताओ के संग पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाई।
इनके साथ कई संस्थानो के प्रतिनिधि व मंदिर के कई गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में पधारे इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों को मंदिर कमेटी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंत में आरती के पश्चात आए हुए सभी भक्तों को प्रसाद और भण्डारा वितरित किया