चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे दलाल ने की पत्रकारों से बातचीत
चंडीगढ़ : हरियाणा स्टेट यूथ कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव राजेश दलाल ने कांग्रेस से अपने 25 वर्षों के सभी रिश्तों से नाता तोड़ लिया है।
चंडीगढ़ में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे दलाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस में हो रही गुटबाजी की वजह से आज कांग्रेस में मेरे जैसे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को पार्टी की छवि और अपने अपने राजनैतिक क्षेत्रों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिला कमेटियों से लेकर प्रदेश कमेटी तक पार्टी चार पांच ग्रुपों में बंट चुकी है ये ही वजह है कि इतनी पुरानी और बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमारे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ताओं को समाज में जवाब देना मुश्किल हो गया है।
राजेश दलाल ने बताया कि शुरूआत जीवन में समाजसेवा के कार्यो के दौरान निस्वार्थ सेवा के साथ-साथ रक्तदान शिविर,जागरूकता शिविरों के अलावा कब्बडी और क्रिकेट खेल के राज्य स्तरीय आयोजन सफलतापूर्वक करवाए और करोना काल में तन मन धन से समाजसेवा की । रैडका्रस और राज्य बाल कल्याण परिषद की आजीवन सदस्यता के तहत अनेको सामाजिक कार्य करवाएं।
राजेश दलाल ने बताया कि अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत मैंने वर्ष 2000 से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस से जुड कर की। अपनी मेहनत से जिला उपाध्यक्ष बना फिर प्रदेश सचिव, हरियाणा स्टेट यूथ कांग्रेस कमेटी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्टीय उपाध्यक्ष,ऑल इंडिया पंचायती राज संगठन में कार्य किया । मेरे राजनैतिक अनुभव को देखते हुए मुझे दौसा लोकसभा राजस्थान और सिरसा लोकसभा हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया गया।
राजेश दलाल ने आगे की राजनीति के बारे में बताया कि अपने रोहतक जिला और महम विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बातचीत करके आगे की रणनीति तय की जाएगी और समाजसेवा के कार्य पहले की तरह चलते रहेंगे।