इमरजेंसी में समझ आती है रक्त की अहमियत-ज्ञानचंद गुप्ता

 

पंचकूला:  आईटी पार्क सेक्टर 22 पंचकूला में बूथ मार्केट के पास श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी, एवं निफा चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान जागरुकता शिविर का आयोजन गया। इसका शुभारंभ पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया। पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता सम्मानित अतिथि रहीं। हितैषी फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी एवं अरविनकेयर फाउंडेशन के चेयरमैन अतुल गर्ग विशेष अतिथि रहे। ज्ञानचंद गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाए और आयोजकों दूसरा रक्तदान शिविर लगाने पर बधाई दी। गुप्ता ने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। रक्त की अहमियत इमरजेंसी में ही समझ आती है। रंजीता मेहता ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि सर्दी की वजह से सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है। रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। 15 लोगों को स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान से इंकार कर दिया। इस अवसर पर गुलशन कुमार, सुजाता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शिविर का आयोजन कमलेश मलकानियां की याद में किया गया। शिविर में 40 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *