रमोला न्यूज/ नौगांव : पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल आज सांवणी गांव पहुंच कर अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात कर गहरा दुःख व्यक्त किया ।
साथ ही सरकार से की उचित आर्थिक सहायता दिलाने का भी ग्राणीणों को आश्वासन दिया। साथ ही अपनी विधायक निधि से 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता के साथ आवश्यक सेवाओं के लिए योगदान देने की घोषणा की ।
बता दें इस भीषण अग्निकांड में 21 परिवार बेघर हो गए । इस घटना क्रम में और एक बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई।
अग्निकांड में बहु मंजलें मकान एवं लाखों की सम्पत्ति नष्ट हो गई थी। आग पर स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की टीम से काबू पाया गया था। इस दौरान विधायक ने अन्य सामाजिक संगठनों एवं लोगों से भी आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया है।